वेदांता के सहयोग से Run 4 Heart
हर वर्ग, उम्र आदि से परे लोगों ने दिखाया अपना उत्साह
udaipur. एक परिधान, एक ध्येय, एक ताल तथा एक-सा उत्साह के साथ हर वर्ग, हर उम्र के व्यक्तियों ने दिल से दौड़ लगाई। स्फूर्ति भरी इस स्पर्धा के प्रतियोगियों में अगर किसी प्रकार की होड़ थी तो वो थी दिल के फौलादी इरादे बताने की। मौका था फतहसागर की पाल पर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा वेदांता हिंदुस्तान जिंक के साझे में रविवार सुबह आयोजित रन फॉर हॉर्ट मैराथन का।