हिन्दुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी को लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्रदान
भारत की एकमात्र निजी कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) की ग्लोबल 82 ’’लंदन गुड डिलिवरी’’ की सूची में शामिल हुई। सिल्वर इंस्टीट्यूट द्वारा वल्र्ड सिल्वर सर्वे 2018 की रिपोर्ट के अनुसार हिन्दुस्तान जिं़क, जो भारत में 95 प्रतिशत प्राईमेरी सिल्वर का उत्पादन करती है, दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है।