
मूल निवास प्रमाण पत्रों के साथ विद्यार्थी एवं अतिथि।
udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदिवासी क्षेत्र के सर्वागींण विकास की सोच का ही परिणाम है कि गतिमान प्रशासन की मोबाईल बस आज शनिवार को जब जिले के सुदुर आदिवासी कोटडा के मेरपुर ग्राम में पहुंची तो लोगों को दो महिनों का काम मात्र दो घन्टे में हो जाने से उनके चेहरे पर खुशी का आलम देखते ही बन रहा था। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत दिनों अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल के कोटडा मुख्यालय पर लोगों के बीच मनाया था और उनकी विभिन्न समस्याओं से रुबरु हुए थे। उनकी सोच का ही परिणाम है कि गतिमान प्रशासन प्रत्येक गुरुवार को कोटडा पंचायत समिति के एक-एक ग्राम पंचायत में पहुंचेगा और लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराएगा। (continue reading…)