उदयपुर। खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से यूसीसीआई सभागार में श्रम सुविधा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
Archive for May, 2015
यूसीसीआई में खान सुविधा जागरूकता शिविर
हिन्दुस्तान जिंक ‘प्लेट्स बेस मेटल्स अवार्ड-2015’ से पुरस्कृत
लंदन में एक विशिष्ट समारोह में मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क को लंदन में आयोजित एक विषिष्ट समारोह में ‘‘प्लेट्स इण्डस्ट्री लीडरषिप फॉर बेस मेटल्स अवार्ड-2015’’ से पुरस्कृत किया। हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से यह पुरस्कार वेदान्ता समूह के कंपनी सचिव, श्री दीपक कुमार ने लण्दन में प्लेट्स द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रहण किया।
Hindustan Zinc awarded with “Platts Industry Leadership Award 2015”
Hindustan Zinc, a Vedanta group company in zinc – lead and silver business has been awarded with “Platts Industry Leadership for Base Metals Award 2015” in a glittering event organized by Platts in London. The award was received Mr. Deepak Kumar from Vedanta’s London office on behalf of Hindustan Zinc.