हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा आॅडियो वर्णित फिल्म का प्रदर्शन
रविवार का दिन उदयपुराईट्स के उन लोगो के लिए तो खास था ही जो कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहते है, उन दिव्यांग दृष्टिहीनों के लिए विशेषतौर पर खास था जिन्होंने मन की आंखों से रानी मुखर्जी अभिनित हिचकी फिल्म को देखा।