हिन्दुस्ताान जिंक के सीईओ हैं सुनील दुग्गल
उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी जस्ता उत्पादक कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक सुनील दुग्गल को इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन की 23 वीं वार्षिक आम बैठक मे लिया गया।